बीकानेर Abhayindia.com जल वितरण के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद करवाने की आवश्यकता के मद्देनजर विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति 30 से 45 मिनट तक बंद करवाने के लिए अधिकृत किया गया है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश पुरोहित ने बताया कि संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के. पवन के निर्देशानुसार यह व्यवस्था की गई है। इसके अनुसार सहायक अभियंता योगिता बरहड़ को नगर उविरा प्रथम, मांगीलाल मीणा को खंड द्वितीय तथा लोचन खत्री को खंड तृतीय के लिए अधिकृत किया गया है।