





बीकानेर abhayindia.com भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। पानी की किल्लत इन दिनों कई मोहल्लों में है। इसके बावजूद जलदाय विभाग की उदासीनता का खमियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। हालात ऐसे है कि शोभासर स्थित बड़े पंप हाउस से लेकर मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्थित जलदाय विभाग के पंप हाउस तक की स्थिति बदतर है। इस कारण शहर में पर्याप्त रूप से जलापूर्ति नहीं होती।
लीकेज है पंप हाउस
मुरलीधर व्यास कॉलोनी में स्थित पंप हाउस जर्जर हो चुका है, दिनभर पानी का रिसाव रहता है। वहां लगे पंप लीकेज रहते है, इस कारण हजारों लीटर पानी रोजाना व्यर्थ बह रहा है। कॉलोनी की पानी सप्लाई इसी पंप से होती है, लेकिन लाइन लीकेज होने से पंप पानी में ही डूबे रहते है, कार्मिकों को पंप चालू करने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यही वजह है कि कॉलोली में किल्लत बनी रहती है।
मंत्री है बीकानेर से
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री बीकानेर से है, इसके बावजूद यहां पर पुरानी लाइनें, पुराने पंप हाउस, टंकियों से ही जलापूर्ति का जुगाड़ किया जा रहा है। फिर चाहे बात शोभासर स्थित फिल्टर प्लांट की हो, नत्थूसर, नया शहर टंकी की हो, सभी जगहों पर पुराने पंप, पुरानी मोटरें, लाइनों सरीखे साधनों से ही काम चलाया जा रहा है।
कई बार उठा चुके है मुद्दा
राजस्थान पीएचईडी तकनीकी संघ के प्रदेश महामंत्री जय गोपाल जोशी के अनुसार कई बार पुरानी लाइनों, पंप हाउस, मोटरों को बदलने की मांग उठा चुके हैं, इसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है। विभागीय लापरवाही के चलते मुरलीधर व्यास कॉलोनी सहित कई स्थानों पर पीने का पानी व्यर्थ बह रहा है।





