Sunday, January 26, 2025
Hometrendingश्री विश्‍वकर्मा जी के नाम पर सर्किल निर्माण की मंजूरी, आयुक्‍त ने...

श्री विश्‍वकर्मा जी के नाम पर सर्किल निर्माण की मंजूरी, आयुक्‍त ने देखा मौका, समाज ने किया स्‍वागत

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन ने डूडी पैट्रोल पंप के सामने चौराहे पर श्री विश्वकर्मा जी के नाम का एक सर्किल निर्माण करवाने का मौका निरीक्षण किया। सामाजिक कार्यकर्त्‍ता चौरूलाल सुथार ने बताया कि इस अवसर पर उन्‍होंने मौके पर ही निर्माण व नामकरण की स्वीकृति श्रीविश्वकर्मा सुथार समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में प्रदान की और कहा कि जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य शुरू करें। इस अवसर पर संभागीय आयुक्त नीरज के. पवन का जोरदार स्वागत किया गया। उनको शॉल ओढ़ाकर व मालाएं पहनाकर व भगवान श्री विश्वकर्माजी का मोमेंटो भेंटकर धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में श्री विश्वकर्मा सूत्रधार सम्पति ट्रस्ट के अध्यक्ष पवन माकड़, उपाध्यक्ष लालचंद खोखा, पन्ना लाल नागल, वरिष्ठ पत्रकार वीरेन्द्र करल, कमल कुमार नागल, बाबू लाल मोटियार, भगीरथ माण्डन, शिव बरड़वा, शंकर लाल, गणेश नागल ने संभागीय आयुक्त महोदय का शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर व श्री विश्वकर्मा भगवान का मोमेंटो भेंट कर भावभीना स्वागत किया।

कार्यक्रम में छगन छड़िया, जितेंद्र नागल, शिवकुमार बामनिया, राज कुमार पारीक, मुकेश ओझा, लक्ष्मण महाराज, मनीष भाटी, डॉक्टर इंदिरा कच्छावा, जेठमल कुलरिया, गोपाल कुलरिया, कन्हैया लाल बरड़वा, प्रदीप माकड़, हरिकिशन नागल, जय लाल भद्रेचा, बाबूलाल मण्डन, बाबूलाल कुलरिया, देव किशन गैपाल, शंकर नागल, मगराम माकड़, अनताराम मोटियार, पुखराज धनेरवा शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular