बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सेठ मोहनलाल ओमनारायण लखाणी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अपनी मातृभूमि को हरा-भरा करने के उद्देश्य से पौधारोपण के द्वितीय चरण में नापासर में इच्छुक व्यक्तियों के आवासों में उनके हाथों से 230 पौधे लगवाए गए, वहीं दूसरी और सार्वजनिक स्थल चुंगी चौकी से नापासर रेलवे स्टेशन के मध्य गौरव पथ के दोनों किनारों पर 12 पोधों का पौधारोपण ट्री गार्ड सहित ट्रस्ट के साथ जलदाय विभाग के कर्मचारियों द्वारा किया गया।
ट्रस्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर कन्हैयालाल लखाणी ने नापासर सहित आस-पास के सभी ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि पौधे लगाने के इच्छुक व्यक्ति आगामी शनिवार तक लखाणी ट्रस्ट स्टेशन रोड पर अपना आवेदन जमा करवा दें ताकि रविवार नौ सितम्बर तक प्राप्त आवेदकों के आवासों, मोहल्लों आदि में पौधारोपण किया जा सके। पौधारोपण कार्य में मुनीराम सिद्ध, ओंकार नाथ, शिव झंवर, ओमप्रकाश आचार्य, घनश्याम आचार्य का विशेष सहयोग रहा।
|
|
आवेदन करो, पौधे लगवाओ, …ताकि हरी-भरी हो जाए मातृभूमि
- Advertisment -