Saturday, July 19, 2025
Hometrendingगुरु वशिष्ठ एवं महाराणा प्रताप पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 31 जुलाई...

गुरु वशिष्ठ एवं महाराणा प्रताप पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित, 31 जुलाई तक करें आवेदन

श्रीगंगानगर Abhayindia.com राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा गुरु वशिष्ठ पुरस्कार एवं महाराणा प्रताप पुरस्कार हेतु प्रशिक्षकों एवं उत्कृष्ट खिलाड़ियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। जिला खेल अधिकारी डॉ. सुरेंद्र कुमार बिश्नोई ने बताया कि दोनों पुरस्कारों के लिए योग्य आवेदकों का राजस्थान का मूल निवासी होना अनिवार्य है।

गुरु वशिष्ठ पुरस्कार के लिए वही प्रशिक्षक आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने अपने प्रशिक्षण में रहे खिलाड़ियों को पिछले चार वर्षों के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रशिक्षित किया हो। खिलाड़ी को यह प्रमाण पत्र नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प पेपर पर देना अनिवार्य होगा कि उसे प्रशिक्षण उक्त प्रशिक्षक से प्राप्त हुआ है। साथ ही समाचार पत्रों की कटिंग व प्रदर्शन संबंधी प्रमाण पत्र संलग्न करने होंगे।

महाराणा प्रताप पुरस्कार अंतरराष्ट्रीय अथवा राष्ट्रीय स्तर पर पिछले चार वर्षों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है। आवेदन के साथ प्रदर्शन प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदक www.rssc.in वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। आवेदन पत्र राजस्थान ओलंपिक संघ, राज्य खेल संघ, जिला खेल अधिकारी या संबंधित खेल प्रशिक्षण केंद्र से सत्यापित करवाना अनिवार्य है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन व नियमों संबंधी अधिक जानकारी के लिए इच्छुक खिलाड़ी व प्रशिक्षक राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद, जयपुर की वेबसाइट पर विवरण देख सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular