बीकानेर Abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सभी उत्पाद अब एक ही छत के नीचे “आपणों कृषि बाज़ार” में उपलब्ध रहेंगे। “आपणों कृषि बाज़ार” का शुभारंभ 5 फरवरी को होगा।
कुलपति डॉ अरुण कुमार ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के मुख्य दरवाजे के पास ही “आपणों कृषि बाज़ार” लगाया जा रहा है। इसमें कृषि विश्वविद्यालय के सभी कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषि अनुसंधान केंद्रों, राष्ट्रीय बीज परियोजना,भू-सदृश्यता एवं राजस्व सृजन निदेशालय, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय, कृषि महाविद्यालय बीकानेर समेत कृषि विश्वविद्यालय के सभी संगठक कृषि महाविद्यालयों के उत्पादों को डिस्प्ले किया जाएगा। उत्पादों के विक्रय का समय सुबह 10 से शाम 5 बजे तक रहेगा। सभी उत्पादों पर क्यू आर कोड की सुविधा रहेगी ताकि संबंधित उत्पाद की बिक्री राशि संबंधित संस्थान के खाते में जा सके।
कुलसचिव डॉ देवा राम सैनी ने बताया कि लंबे समय से इसकी आवश्यकता महसूस की जा रही थी कि स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सभी उत्पादों को एक ही छत के नीचे लाया जाए। लिहाजा “आपणो कृषि बाज़ार” शुरू किया जा रहा है। इसमें सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय की मरू शक्ति यूनिट के मिलेट्स प्रोडक्ट के अलावा विभिन्न फसलों के उन्नत किस्म के बीज, विभिन्न सब्जियों के पौधे और बीज, विभिन्न फूलों व फलों के बीज व पौधे, कृषि महाविद्यालय बीकानेर यूनिट का शहद, आंवला कैंडी, आंवला स्क्वैश, मशरूम समेत कृषि विश्वविद्यालय की नर्सरी के विभिन्न सजावटी पौधे उपलब्ध रहेंगे।
“आपणो कृषि बाज़ार” के समन्वयक व स्नातकोत्तर अधिष्ठाता डॉ राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय के विभिन्न उत्पादों को संबंधित जगहों से मंगवा कर डिस्प्ले करने का कार्य जोर शोर से चल रहा है। बीकानेर शहर वासियों को रासायनिक खाद मुक्त उत्पादों और मिलेट्स से बने विभिन्न तरह के उच्च क्वालिटी के उत्पादों की एक लंबी फेहरिस्त यहां आपणो कृषि बाजार में देखने को मिलेगी।