जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में चल रहे तबादलों के दौर के बीच आज एक और तबादला सूची जारी हुई है। भजनलाल सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी इस सूची में 3 आईएएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं।
सूची के अनुसार, घनेन्द्र भान चतुर्वेदी (2009) को निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पदेन विशिष्ट शासन सचिव एवं पंचायती राज (सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता) विभाग, राजस्थान, जयपुर में स्थानांतरित किया है। जगजीत सिंह मोंगा (2014) का संयुक्त शासन सचिव, चिकित्सा शिक्षा विभाग, राजस्थान, जयपुर में तबादला किया गया है जबकि आईएएस अभिषेक खन्ना (2018) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद्-कम- अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, ई जी एस. एवं पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी (माडा), अजमेर में लगाया गया है।