








Bikaner. Abhayindia.Com राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने देर रात अपने प्रत्याशियों की एक और सूची जारी कर दी है। इस सूची में छह प्रत्याशी घोषित किए गए हैं जिनमें से चार प्रत्याशी बीकानेर जिले की विभिन्न सीटों पर घोषित किए गए हैं। बीकानेर पश्चिम से कांग्रेस पार्टी से बगावत करने वाले

को, बीकानेर पूर्व विधानसभा से मनोज बिश्नोई, खाजूवाला से शिवदान मेघवाल और लूनकरणसर से जेपी बागडवा को प्रत्याशी बनाया गया है।
आपको बता दें कि बीकानेर पश्चिम विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. बीडी कल्ला को टिकट मिलने के बाद से अल्पसंख्यक वर्ग के नेता लगातार विरोध जता रहे हैं। इसी क्रम में अब्दुल मजीद खोखर ने भी बगावत करने हुए चुनावी समर में उतरने का ऐलान कर दिया था। इसके बाद उन्हें आरएलपी ने अपना प्रत्याशी बना दिया है। इसी तरह बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से पार्षद मनोज बिश्नोई कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे लेकिन यहां यशपाल गहलोत को पार्टी ने टिकट दे दिया। इसके विरोध में मनोज बिश्नोई आरएलपी से चुनाव लड रहे हैं। खाजूवाला से आरएलपी के प्रत्याशी बनाए गए शिवदान मेघवाल पहले बसपा में और बाद में कांग्रेस में शामिल हुए थे। अब वे आरएलपी के टिकट पर चुनाव लडेंगे।





