Sunday, September 15, 2024
Hometrendingबीकानेर में एक और हार्डकोर अपराधी राजपासा एक्‍ट के तहत निरुद्ध, अब...

बीकानेर में एक और हार्डकोर अपराधी राजपासा एक्‍ट के तहत निरुद्ध, अब तक हुई तीन कार्यवाही

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने संगठित अपराधों के खिलाफ सख्‍त कार्यवाही करते हुए हार्डकोर अपराधी पुरानी चुंगी चौकी निवासी कमल डेलू (23) पुत्र जगदीश बिश्‍नोई को राजपासा एक्‍ट (RAJPASA Act) के तहत निरूद्ध किया है। बीकानेर पुलिस की एक साल में RAJPASA Act के तहत तीसरी बार निरूद्धगी की कार्यवाही है। इससे पूर्व में रावताराम स्वामी गैंग से जुडे एच. एस. हरिओम रामावत व एच.एस. दानाराम सियाग को RAJPASA Act में निरूद्ध किया गया था।

आपको बता दें कि कमल डेलू बीकानेर पुलिस का हिस्ट्रीशीटर एवं बीकानेर जिले का हार्डकोर भी चिन्हित है। कमल डेलू पर जोधपुर, बीकानेर, सीकर, बाडमेर में गभीर प्रकरण जैसे लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व फिरौती जैसे कुल 15 प्रकरण दर्ज है।

इससे पहले कमल डेलू राजू ठेहट प्रकरण में एके-47 हथियार सप्लाई करवाने के प्रकरण में वांछित था जिस पर पुलिस मुख्यालय द्वारा एक लाख रूपये का ईनाम घोषित कर रखा था। आरोपी को बीकानेर पुलिस ने नासिक (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया है।

असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम, 2006 के तहत जिला मजिस्ट्रेट बीकानेर के समक्ष इस्तगासा पेश किया, जिनके द्वारा धारा (3) RAJPASA Act के तहत अपराधी कमल डेलू को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गये है। जिसकी पालना में गिरफ्तार किया जाकर केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में दाखिल करवाया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular