बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में निजी बस संचालकों के बीच टकराव चल रहा है। इस बीच, कोटगेट थाना क्षेत्र में एक और बस कंडक्टर पर लाठी व डंडों से हमले का मामला सामने आया है। दो दिन पहले भी एक निजी बस के कंडक्टर पर हमला हुआ था।
बीकानेर क्राइम : बस में तोड़फोड़, कंडक्टर से मारपीट, चार जने नामजद
पुलिस के अनुसार, जोधपुर के भोजासर निवासी नंदू ट्रेवल्स बीकानेर की बस के कंडक्टर ओमप्रकाश बिनोई पुत्र किशनाराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 12 मार्च को वह रानीबाजार ओवरब्रिज के पास बस से सामान उतार रहा था। इस दौरान एक बोलेरा कैम्पर पर सवार होकर आए छह–सात लोगों ने बस के ऊपर आकर उस पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इससे उसके चोटें आ गई। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर सुभाष पुत्र हजारीराम, शीशपाल पुत्र हजारीराम, सुनील कुमार पुत्र बनवारी खीचड, सुनील कुमार पुत्र मांगीलाल जेडी मगरा, सुभाष पुत्र मांगीलाल व शेराराम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच हैडकांस्टेबल प्रवीण कुमार को सौंपी गई है।