Sunday, December 22, 2024
Hometrendingबीकानेर में "रूपजी" की एक और ब्रांच का हुआ शुभारंभ, महक गया...

बीकानेर में “रूपजी” की एक और ब्रांच का हुआ शुभारंभ, महक गया नोखा रोड

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मिठाई और नमकीन की दुनिया में सौ साल से ग्राहकों को सेवा प्रदान कर रही रूपचंद मोहनलाल (रूपजी) परिवार के शहर के उपनगर गंगाशहर स्थित नोखा रोड पर तीसरे प्रतिष्ठान का शुभारंभ आज विधि-विधान के साथ पंडित जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) ने किया। इस अवसर पर शहर के सामाजिक, राजनीतिक, शिक्षा सहित उद्यम और इंडस्ट्रीयल क्षेत्र से जुड़े गणमान्यजनों ने पहुंचकर प्रतिष्ठान संचालक रूपचंद मोहनलाल परिवार को बधाई एवं शुभकामना दी।

प्रतिष्‍ठान के संचालक श्रीराम अग्रवाल ने बताया कि रूपचंद मोहनलाल परिवार के सेवा क्षेत्र में शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने पर तीसरा प्रतिष्ठान आरंभ किया गया है। जहां केवल मिठाई और नमकीन ही नहीं, बल्कि हर प्रकार का फास्टफूड, बैकरी के सभी आइटम, केक, पेस्ट्री सहित फाइन डाइन रेस्टोरेंट की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। जहां हर प्रकार के स्वादिष्ट और शुद्व व्यंजन ग्राहकों को वाजिब दाम पर उपलब्ध रहेगा। नोखा रोड पर शुरु किए गए प्रतिष्ठान में लंच और डिनर का संपूर्ण परिवार के साथ आनन्द लिया जा सकेगा।

प्रतिष्‍ठान के राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि प्रतिष्ठान के शुभारंभ के साथ ही जनता का भरपूर प्यार और सहयोग मिल रहा है। आज उद्घाटन के बाद से देर शाम तक ग्राहकों का मिठाई, नमकीन, बैकरी आइटम की खरीद करने का क्रम जारी रहा। आगन्तुकों का रूपचंद मोहनलाल परिवार के नरेन्द्र अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, ऋत्विक अग्रवाल सहित परिवार की बहन-बेटियों और बहुओं ने भी भरपूर आत्मियता के साथ स्वागत अभिनंदन किया। साथ ही सभी आगन्तुकों का प्रतिष्ठान शुभारंभ अवसर पर पधारने का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular