Sunday, May 4, 2025
Hometrendingबीकानेर में क्रिकेट सट्टे के खिलाफ एक और कार्रवाई, बुकी को किया...

बीकानेर में क्रिकेट सट्टे के खिलाफ एक और कार्रवाई, बुकी को किया अरेस्‍ट, लाखों का मिला हिसाब किताब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com नाल थाना पुलिस ने गेमनापीर रोड पर तेरह मंजिली इमारत के फ्लैट में आईपीएल क्रिकेट मैच पर लगाए जा रहे सट्टे के बड़े गेम पर कार्यवाही करते हुए एक बुकी को अरेस्‍ट कर लिया है।

नाल थानाप्रभारी विकास बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस ने देर रात को खुफिया जानकारी के आधार पर गेमनापीर रोड स्थित बहुमंजिली इमारत पर धावा बोला और इमारत की 13वीं मंजि़ल के फ्लैट में बुकी सट्टा करते हुए चेतन प्रकाश सांखला उर्फ अनुज सांखला निवासी नत्‍थूसर बास को अरेस्‍ट कर लिया। उसके कब्‍जे से एक लैपटॉप, चार मोबाइल फोन, एक रजिस्टर जिसमें सट्टा की खाई वाल का हिसाब किताब सहित बरामद किया गया है। मामला दर्ज कर प्रकरण मे अनुसंधान जारी है। कार्यवाही करने वाली टीम में नाल पुलिस थाने के एएसआई सुभाष यादव, भूराराम हवलदार, पवन, जगदीश और ड्राइवर कृष्ण तथा विशेष भूमिका एएसआई रामकरण की रही।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular