मुंबई। दक्षिण अफ्रीका पर धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद अब बांग्लादेश के साथ होने वाली टी-20 और टेस्ट सीरीज जीतने के लिए बेताब भारतीय क्रिकेट टीम की गुरुवार को घोषणा कर दी गई है। चयनकर्ताओं ने टी-20 सीरीज के लिए कप्तान विराट कोहली को आराम दिया है। उनकी जगह रोहित शर्मा को टीम की कप्तानी सौंपी गई है। टी-20 सीरीज के लिए चुनी गई टीम में संजू सैमसन और शिवम दुबे को पहली बार टीम में शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टेस्ट टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उसी टीम को रीटेन किया गया है, जिसने दक्षिण अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में हराया था। टेस्ट टीम में हालांकि शाहबाज नदीम का नाम नहीं है। नदीम रांची टेस्ट मैच में कुलदीप यादव के स्थान पर खेले थे, जिन्हें कंधे में चोट थी।
टी-20 टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, संजू सैमसन, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर, दीपक चाहर, खलील अहमद, शिवम दुबे, शार्दुल ठाकुर।
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, रिद्धिमान सारा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, शुभमन गिल और ऋषभ पंत।
राजस्थान : सियासी उफान के बाद अब सत्ता-संगठन में समन्वय के लिए बनेगी समिति…