Sunday, April 20, 2025
Hometrendingबदसलूकी से नाराज डॉक्‍टर्स ने 5 दिन का दिया अल्‍टीमेटम, नहीं तो...

बदसलूकी से नाराज डॉक्‍टर्स ने 5 दिन का दिया अल्‍टीमेटम, नहीं तो करेंगे पूर्ण कार्य बहिष्‍कार

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में बाड़मेर के सेड़वा एसडीएम की ओर से ड्यूटी डॉक्टर के साथ की गई बदसलूकी का मामला तूल पकड़ रहा है। इस घटना से नाराज प्रदेश के चिकित्सकों ने एक होकर दोषी एसडीएम के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। अरिसदा, उपचार, आइएमए, पीएचएनएचएस, राजमेस और रेजिडेंट डॉक्टर्स ने जेएमए हॉल में बैठक कर निर्णय लिया है कि अगले 5 दिन में यदि दोषी एसडीएम पर कार्रवाई नहीं होती है तो शनिवार से सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों के सभी डॉक्टर पूर्ण कार्य बहिष्कार पर चले जाएंगे।

बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने राजस्थान सरकार को चेतावनी दी है कि चिकित्सकों के कार्य बहिष्कार की स्थिति में प्रदेश के मरीजों को होने वाली असुविधा के लिए सरकार स्वयं जिम्मेदार होगी।

इस अवसर पर अरिसदा के अध्यक्ष डॉ. अजय चौधरी, आइएमए के डॉ. अनुराग शर्मा, उपचार की ओर से डॉ. दिनेश शाह, डॉ. राजवेंद्र सिंह चौधरी, डॉ. बुद्धिप्रकाश शर्मा, पीएचएनएचएस की ओर से डॉ. तरुण पाटनी, राजमेस की ओर से डॉ. देवेंद्र यादव और रेजिडेंट डॉक्टर्स के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular