Thursday, January 16, 2025
Hometrendingएंजैल इंग्लिश स्‍कूल के होनहारों ने आठवीं बोर्ड में भी फहराया सफलता...

एंजैल इंग्लिश स्‍कूल के होनहारों ने आठवीं बोर्ड में भी फहराया सफलता का परचम

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com मुरलीधर व्‍यास नगर स्थित एंजैल इंग्लिश स्‍कूल के होनहारों ने दसवीं के बाद अब आठवीं बोर्ड परीक्षा में भी सफलता का परचम फहराते हुए शानदार प्रदर्शन किया है। स्‍कूल प्रबंधन ने होनहारों का हौसला बढाते हुए शाला परिसर में उनका स्‍वागत किया।

शुक्रवार को घोषित किए गए परिणामों में ललित जाट व उज्‍जवल व्‍यास ने ए प्‍लस के साथ सफलता अर्जित की है। स्‍कूल के व्‍यवस्‍थापक महेश व्‍यास ने बताया कि इनके अलावा 26 होनहार छात्र-छात्राओं ने ए ग्रेड के साथ सफलता अर्जित की है।

 बीकानेर क्राइम : पत्‍नी पर चलाई गोली, बेटी पर लगी, पिता गिरफ्तार

मंत्री भाटी बोले- शिक्षा व्यवस्था में व्‍यापक बदलाव की दरकार, क्‍योंकि….

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular