








बीकानेर abhayindia.com केन्द्रीय कारागार बीकानेर में गुरूवार की दोपहर एक बजे खतरें का सायरन बजने से कारागार के आस पास इलाकों में हड़कंप सा मचा गया। अचानक सायरन बजने से आस पास इलाके के लोगों लगा कि जेल के अंदर कोई बड़ा घटनाक्रम हुआ है। वहीं बीछवाल पुलिस भी कारागार पहुंच गई।
बीकानेर में मर्डर का खुलासा : बेवफाई से खफा होकर घोंट दिया गला, नहर में बहा दी लाश
जेल में खतरे का यह सायरन रूक-रूक कर दो-तीन मिनट तक बजता रहा है। इससे कारागार की बैरिकों के बंदियों में भी हलचल सी मची गई। बाद पता चला था कि जेल प्रशासन ने सायरन चैकिंग करने के लिये बजाया था।
कोरोना संक्रमितों की रिकवरी में राजस्थान देश भर में अव्वल : चिकित्सा मंत्री
जानकारी में रहे कि बीकानेर केन्द्रीय कारागार समेत प्रदेश की तमाम जेलों में आपात कालीन स्थिति में खतरे का सायरन बजाया जाता है। जेल अधीक्षक परमजीत सिंह सिद्धू ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जेलों में सायरन पिछले काफी अर्से बंद पड़े थे, इनकी चैकिंग के लिये गुरूवार सुबह कारागार मुख्यालय ने तमाम जेल अधीक्षकों को सायरन चैक करने के निर्देश दिये थे। इसकी के तहत बीकानेर कारागार प्रशासन ने भी चैकिंग के लिये दोपहर एक बजे दो मिनट के लिये जेल का सायरन बजाया तो एकाएक हलचल सी मच गई।
Corona Case In Rajasthan : आज सुबह 38 नए केस, सीएम गहलोत ने देर रात लिया ये महत्वपूर्ण फैसला…
बताया जाता है कि इससे बीकानेर जेल में गैंगवार के दौरान हुए तीहरे हत्याकांड के दौरान खतरें का सायरन बजाया गया था, इसके बाद जेल में सायरन बजाने की आज तक जरूरत नहीं पड़ी।





