Friday, January 10, 2025
HometrendingAmpere की Magnus Ex बहुत ही किफायती है, सिंगल चार्ज में 100+,...

Ampere की Magnus Ex बहुत ही किफायती है, सिंगल चार्ज में 100+, बीकानेर में…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com क्या आप भी हो पेट्रोल बढ़ती कीमतों से परेशान तो आज ही घर ले आइए Ampere By GREAVES की Magnus Ex जो की बहुत ही किफायती है और सिंगल बैटरी और सिंगल चार्ज में Ampere का Magnus Ex 100+ km की दूरी तय करता है।

बीकानेर में गजनेर रोड चुंगी चौकी पर स्थित VINAYAK E MOBILITY शोरुम के संचालक श्रीकांत करनाणी एवं अरुण चांडक ने बताया कि बीकानेर में मैग्नस ex ग्राहकों की सर्व प्रथम पसंदीदा स्कूटर बताया जाता है। संचालक श्रीकांत करनाणी ने बताया कि पिछले साल दशहरा पे हम ने शोरूम की शुरूआत की थी और आज पूरा एक साल हो गया है शुरवाती टाइम में कंपनी का एक ही प्लांट coimbatore था जिसके कारण सप्लाई की परेशानी रहती थी। हाल ही में एम्पीयर ने रानीपेट में भी अपना सब से बड़ा प्लांट लगाया है जिसके बाद सप्लाई में बहुत सुधार देखने को मिला है।

उन्‍होंने बताया कि हमारे पास Magnus Ex पांच रंगो में उपलब्ध है। 1200 Watt की Motor or 60v 38ah की बैटरी के साथ आपको 18 Ltr का बूट स्पेस मिलता है जो की अन्‍य स्कूटर के अपेक्षा ज्‍यादा है। 3 साल की warranty मिलती है| Magnus Ex इलेक्ट्रिक स्कूटर पे ग्राहकों को केन्‍द्र और राज्‍य सरकार की ओर से निर्धारित सब्सिडी भी दी जा रही है। श्रीकांत जी ने बताया कि कंपनी ने दिवाली पे फेस्टिव बेनिफिट्स भी निकले है जिसमे आप अतिरिक्त 2500 तक की छूट का लाभ उठा सकते है उसके अलावा कंपनी ने spin and win का contest चलाया है जिसमे आपको अनेक उपहारों भी जीत सकते है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular