











बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में भी अब इलेक्ट्रिक स्कूटर का क्रेज बढ रहा है। कई कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉंच भी हो रहे हैं। इसी क्रम में बीकानेर में अब एम्पीयर ग्रीव्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर भी उपलब्ध हो रहे हैं। बीकानेर के गजनेर रोड चुंगी चौकी पर टीवीएस शोरुम के पास स्थित विनायक ई मोबिलिटी शोरुम में एम्पीयर ग्रीव्स के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बेहतर रेंज उपलब्ध है। शोरुम के संचालक अरुण चांडक ने बताया कि एम्पीयर के हाई स्पीड मैग्नस एक्स मॉडल में सिंगल बैटरी सिंगल चार्ज से 120 किलोमीटर की दूरी तक चलता है। चांडक ने बताया कि एम्पीयर स्कूटर पांच रंगों ब्लू, सिल्वर, रेड, व्हाइट और येलो में उपलब्ध है। इसमें बूट स्पेस भी अन्य के अपेक्षा ज्यादा है। साथ ही ये की लेस (बिना चाबी) यानी रिमोट से चालू और बंद हो सकता है। ग्रीव्स एम्पीयर जमीनी स्तर के लाखों लोगों को बिजली की मदद से आवागमन के सुविधाजनक संसाधन उपलब्ध करवा रहा है और यह सभी के लिए आवाजाही के सस्ते व कारगर समाधान प्रदान करने में विशेषज्ञ है। इस स्टाइलिश एम्पीयर इलेक्ट्रिक स्कूटर में कम टीसीओ है और यह उत्सर्जन-मुक्त परिवहन प्रदान करते हैं। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की खरीद पर ग्राहकों को केन्द्र और राज्य सरकार की ओर से निर्धारित सब्सिडी भी दी जा रही है। कंपनी ने एक दूसरा मॉडल एम्पीयर Zeal का भी एक्स वैरिएंट लॉंच किया है। स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह साढ़े पांच घंटे की चार्जिंग के बाद 75 किलोमीटर दूरी तय कर सकता है। कंपनी स्कूटर पर 1 से 3 साल की वारंटी दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस स्कूटर को देशभर में मौजूद कंपनी की 300 से ज्यादा डीलरशिप्स आउटलेट्स के जरिए बेचा जाएगा। Ampere Zeal को स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है और इसमें बॉडी ग्राफिक्स दिए गए हैं। इसमें एलईडी हेडलैंप्स, हैंडलबार माउंटेड टर्न इंडीकेटर्स, डुअल स्पीड मोड (इकोनॉमी एंड पावर), वहीं यह स्कूटर 0 से 50 किमी की स्पीड पकड़ने में 14 सेकेंड का वक्त लेता है। स्कूटर में सिक्योरिटी फीचर के तौर पर एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम दिया गया है।
बीकानेर : कलक्टर ने किया यूआईटी के कैम्प का आकस्मिक निरीक्षण, ये दिए निर्देश…
बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर नमित मेहता ने प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत नगर विकास न्यास द्वारा वृंदावन एनक्लेव फेज प्रथम में आयोजित शिविर का सोमवार को औचक निरीक्षण किया। उन्होंने न्यास द्वारा शिविर के दौरान किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की तथा कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण गंभीरता से कार्य करते हुए आमजन को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शिविरों के प्रारूप में बदलाव करते हुए अब न्यास की स्वीकृत कॉलोनियों में इनका आयोजन किया जा रहा है। इसकी शुरूआत ग्राम उदासर की समस्त 90ए/90बी स्वीकृत कॉलोनियों के लिए वृंदावन एनक्लेव में आयोजित शिविर से हुई है। मंगलवार को भी यहीं शिविर आयोजित होगा, जबकि 27 से 29 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी के सेक्टर 8 स्थित सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया जाएगा।
शिविर के दौरान ही प्रकरण निस्तारण के निर्देश
जिला कलक्टर ने विभिन्न पत्रावलियों का अवलोकन किया। रामपुरा बस्ती निवासी कृष्णा कौर के आवेदन के अवलोकन के दौरान उन्होंने शिविर में ही पट्टा जारी करने के निर्देश दिए। कृष्णा कौर न्यास द्वारा पूर्व में जारी पट्टे के आधार पर नया पट्टा जारी करने की मांग की गई। जिला कलक्टर ने कहा कि ऐसे प्रकरणों को बेवजह लंबित नहीं रखा जाए तथा सोमवार को ही पट्टा जारी करते हुए उन्हें अवगत करवाया जाए।
शिविर में जारी किए 210 पट्टे
नगर विकास न्यास द्वारा आयोजित शिविर के दौरान सोमवार को न्यास की स्वीकृत काॅलोनियों में 210 पट्टे तैयार कर जारी किए गए। इसी प्रकार नामांतरकरण के 45 प्रकरणों का निस्तारण हुआ और भवन निर्माण की 8 स्वीकृतियां दी गई। इस दौरान नगर विकास न्यास सचिव नरेन्द्र सिंह पुरोहित, अशोक अग्रवाल सहित अन्य कार्मिक मौजूद रहे।
राजस्थान भाजपा में कौन होगा सीएम का चेहरा? सवाल पर वसुंधरा राजे ने दिया ये जवाब…
बीकानेर संभाग में 23-24 को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
बीकानेर : यूआईटी कार्यालय में बकाया भुगतान को लेकर ठेकेदार का हंगामा, शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार
गहलोत सरकार के मंत्री के खिलाफ लगे होर्डिंग्स, विधायक पर शक, पुलिस कर रही जांच
गहलोत सरकार को घेरने के लिए 15 को जयपुर में जुटेंगे भाजपा के 2 लाख कार्यकर्त्ता
राजस्थान की सियासत : 30 अक्टूबर के बाद होगा ये बड़ा काम, पहले होंगे इस्तीफे, बाद में…!
दस करोड़ की जमीन हथियाने के मामले की गहरी हैं जड़ें, कई और पुलिसकर्मी भी नपेंगे, प्रीति चंद्रा के भाई…
राजस्थान पटवार भर्ती परीक्षा के लिए गाइडलाइन जारी, अबकी बार सख्ती से…
पासपोर्ट के लिए पुलिस सत्यापन अब एक सप्ताह में होगा, पुलिस थानों को एम-पासपोर्ट एप से जोड़ा
बीकानेर में मानसिक रोगियों को बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए मिशन फ्रीडम शुरू





