








नई दिल्ली Abhayindia.com नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ शुरू के बाद से ही देशभर में सियासी पारा चढ गया है। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस नेता एकजुटता दिखा रहे हैं। इस दौर में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत फ्रंट रोल में नजर आ रहे हैं।
आपको बता दें कि प्रदर्शनों से लेकर पार्टी का पक्ष रखने तक हर मोर्चे पर गहलोत की मौजूदगी देखी जा रही है। सीएम गहलोत इससे पहले भी हालांकि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स छापों को लेकर केंद्र सरकार पर हमलावर रहे हैं। राहुल गांधी और सोनिया गांधी को नोटिस मिलने के बाद से उनके तेवर और तीखे हो गए है। हाल में राज्यसभा चुनाव में तीन सीटें पार्टी को जिताकर भी गहलोत ने अपनी राजनीतिक कुशलता साबित की है।
सब जानते हैं कि सीएम गहलोत को गांधी परिवार की चार पीढ़ियों के साथ काम करने का अनुभव है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष रहते हुए गहलोत संगठन महासचिव के रूप में उनके साथ काम कर चुके हैं। सोनिया गांधी की टीम में राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं।





