अभय इंडिया डेस्क.
अमेरिका ने पाकिस्तान को अपनी जमीन से आतंकवादी संगठनों का सफाया करने को कहा है। साथ ही उसने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में पूरा साथ देने की बात भी दोहराई है।
एजेंसी खबरों के मुताबिक मंगलवार को पेंटागन के प्रेस सचिव आर्मी कर्नल रॉब मैनिंग ने पाक को दो टूक कहा है कि हमारी उम्मीद बिल्कुल स्पष्ट हैं। पाक में अपनी गतिविधियों को अंजाम देने वाले आतंकी संगठनों को किसी भी तरह की मदद नहीं मिलनी चाहिए।
उन्होंने साफ किया कि अमेरिका पाक के साथ मिलकर आतंकवाद के खिलाफ लडऩे के लिए तैयार हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उसे दी जाने वाली नब्बे करोड़ डॉलर की सहायता राशि रोकी गई है, लेकिन रद्द नहीं की है। यानी यदि पाक आतंकवाद के खिलाफ मोर्चा खोलता है तो अमेरिका भी मदद जारी कर सकता है।