बीकानेर abhayindia.com गोपेश्वर बस्ती में गोपेश्वर मंदिर रोड स्थित अम्बिका स्टोर का शुभारंभ आज 24 जून को सुबह हुआ।
प्रतिष्ठान के संचालक दवारकाप्रसाद अग्रवाल ने बताया कि स्टोर का शुभारंभ बीकानेर जिला वैश्य महासम्मेलन के अध्यक्ष शिवरतन अग्रवाल (शिवजी), गंगाशहर थानाप्रभारी अरविंद भारदवाज और औदयोगिक वाद एवं शिकायत तंत्र निवारण समिति के सदस्य एवं बीकानेर बड़ी एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश कुमार अग्रवाल (कालू) ने किया।
इस अवसर पर अग्रवाल समाज के अलावा अन्य समाजों के गणमान्य जन मोजूद रहे। संचालक अग्रवाल ने बताया कि हमारे प्रतिष्ठान में घरेलू और किराणा का सामान उपलब्ध है। साथ ही होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान की जा रही है।
दुनिया में कोरोना : अब तक 93.53 लाख मरीज, अमेरिका में दूसरी लहर, देखें- किस देश में मिले कितने मरीज…