Sunday, April 20, 2025
Hometrendingगहलोत सरकार के इस दिग्‍गज मंत्री पर लगे धन उगाहने के आरोप

गहलोत सरकार के इस दिग्‍गज मंत्री पर लगे धन उगाहने के आरोप

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com प्रदेश की कांग्रेस सरकार के राजस्व मंत्री हरीश चौधरी पर माफिया गिरोह को पनपाने और बाड़मेर में ऑयल कंपनियों से चौथ वसूली करने सरीखे गंभीर आरोप लगे है। ये आरोप केन्‍द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने लगाते हुए कहा है कि हरीश चौधरी ने भ्रष्टाचार की सभी हदें पार कर दी हैं।

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का वरदहस्त होने के कारण हरीश चौधरी अपने मंत्री पद का दुरुपयोग धन उगाहने में कर रहे हैं। पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारियों के माध्यम से हरीश चौधरी बाड़मेर जिले में ऑयल कंपनियों में भय पैदा कर के चौथ वसूली कर रहे हैं। मंत्री कैलाश चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से हरीश चौधरी ने पूरे बाड़मेर जिले में माफिया गिरोह पैदा कर दिए हैं।

इधरहरीश चौधरी ने कैलाश चौधरी के आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि उनकी आदत झूठ बोलने की है। वे आदतन झूठे हैंकेंद्र में मंत्री बनने के बाद भी कैलाश चौधरी की पुरानी आदत में सुधार नहीं हुआ है।

आपको बता दें कि गत विधानसभा चुनाव में बायतु सीट से कैलाश चौधरी ने भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और कांग्रेस प्रत्याशी हरीश चौधरी से चुनाव हार गए थे। इसके बाद हरीश चौधरी प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री बने। उधरलोकसभा चुनाव में भाजपा ने कैलाश चौधरी को टिकट दिया और उन्होंने भाजपा के जसवंत सिंह के पुत्र व कांग्रेस प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह को हरा दिया था। लोकसभा में पहुंचने के बाद कैलाश चौधरी को केंद्र सरकार में कृषि राज्यमंत्री बनाया गया। चुनाव के बाद से इन दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है।

इग्नू की प्रवेश प्रक्रिया के लिए आवेदन दस तक

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular