Monday, November 25, 2024
Hometrendingशिक्षा विभाग में डीपीसी व पदस्‍थापन में देरी का आरोप, अनिश्चितकालीन धरना...

शिक्षा विभाग में डीपीसी व पदस्‍थापन में देरी का आरोप, अनिश्चितकालीन धरना शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्‍थान बीकानेर ने मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों/कर्मचारियों की 2023-24 तक की रिव्यु एवं 2024-25 तक की नियमित डीपीसी दिनांक 31.10.2024 तक आयोजित कर काउंसलिंग के माध्यम से पदस्थान नहीं देने पर सोमवार से धरना शुरू कर दिया है।

प्रदेशाध्‍यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि संघ द्वारा ज्ञापन देने, धरने का नोटिस देने एवं वार्ता करने के बावजूद स्कूल शिक्षा विभाग में मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की रिव्यु एवं नियमित डीपीसी करने में विलम्ब किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को प्रतिमाह हजारों रूपये का आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग में शिक्षा अधिकारियों की डीपीसी सम्पन्न की जा चुकी है एवं अन्य विभागों में मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी हो रही है।

आचार्य ने बताया  कि नोटिस के माध्यम से संघ मांग करता है कि स्कूल शिक्षा विभाग में संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ सहायक एवं कनिष्ठ सहायक के दों की 2023-24 तक की रिव्यु तत्पश्चात् 2024-25 की नियमित डीपीसी जिसमें लोक सेवा आयोग से चयनित 1986 के कार्मिकों, पंचायत राज विभाग से आये कार्मिकों, दिव्यांगजनों के प्रकरणों को निस्तारित करते हुए केडर रिव्यु के आधार पर 1.04.2017, 01.04.2023 से संशोधित पदों तथा नवसृजित जिलों के कार्यालयों में मंत्रालयिक संवर्ग के नवसृजित पदों को शामिल करते हुए दिनांक 31.10.2024 तक पदस्थापन आनलाईन काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से शत प्रतिशत पदों को प्रदर्शित कर, कार्यवाही की जानी सुनिश्चित की जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular