









बीकानेर Abhayindia.com जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर ने रविवार को एक आदेश जारी कर तीन पुलिस थानों के प्रभारी बदल दिए है।
इनमें छत्तरगढ़ थानाप्रभारी संदीप कुमार की जगह भजनलाल को, पूगल थानाप्रभारी धमेन्द्र सिंह की जगह पवन सिंह और नापासर थाना प्रभारी जसबीर कुमार की जगह लक्ष्मण सुथार को लगाया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों थानाप्रभारियों के तबादले प्रशासनिक कारणों के चलते किए गए हैं।






