







जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में बीते 24 घंटे में पांच जिलों में जहां अंधड़ का दौर रहा और कुछ जगहों पर बारिश के साथ ओले भी बरसे। जानकारी के अनुसार, गर्मी के दौर के बीच चूरू जिले के बीदासर, सरदारशहर और रतनगढ़ तहसील के खेतों में जमकर ओले बरसे हैं। इसी तरह उदयपुर की तहसील मावली में भी ओले गिरने की सूचना हैं। ओले गिरने के बाद खेतों में सफेद चादर सी बिछ गई। इस बीच, मौसम विभाग ने 19 जिलों में अंधड़ व बारिश की चेतावनी जारी की है।
विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, नागौर, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर, करौली, धौलपुर, जयपुर, दौसा, अलवर, सवाई माधोपुर, अजमेर, बूंदी, कोटा और टोंक में अंधड़ और बारिश होने की संभावना है।



