Thursday, January 16, 2025
Homeबीकानेरआलू की आड़ में मिली शराब, नाल थाना पुलिस की कार्रवाई

आलू की आड़ में मिली शराब, नाल थाना पुलिस की कार्रवाई

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ramkumar bhadu Nal police thana
Ramkumar bhadu Nal police thana

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। नाल थाना पुलिस ने शनिवार को नाकेबंदी के दौरान एक ट्रक को पकड़ कर लाखों रुपए की अवैध शराब बरामद की है। ट्रक में आलू की बोरियों की आड़ में शराब की पेटियां छिपाई हुई थी। तलाशी के दौरान जब आलू की बोरियां हटाई गई तो उसके नीचे बड़ी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां दबी हुई मिली। शराब की कीमत ४5 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

 

नाल थानाप्रभारी धरम पूनिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सवाई सिंह गोदारा के निर्देश पर अवैध कारोबार के खिलाफ चल रही मुहिम के तहत शनिवार को की गई कार्रवाई में ४5 लाख रुपए से ज्यादा की अवैध शराब पकड़ी गई है। पूनिया ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल रामकुमार भादू ने हाइवे पर गश्त के दौरान सूचना दी कि शोभासर चौराहा से नाल की ओर एक ट्रक आ रहा है, जिसमें अवैध शराब भरी हुई है। इस सूचना पर नाकेबंदी करवा दी गई। इस दौरान शोभासर चौराहा की तरफ से आ रहे एक ट्रक की तलाशी ली गई तो उसमें आलू के बोरे भरे हुए थे तथा उनके नीचे अवैध शराब की १०१० पेटियां मिली। ट्रक सहित शराब की पेटियां बरामद कर ली गई है। मौके पर आरोपी ट्रक चालक जालोर के करड़ा क्षेत्र निवासी जगदीश डारा पुत्र देवाराम बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया गया है। चालक ने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि उक्त शराब राजपुरा अम्बाला के पास से भरी थी तथा गुजरात ले जा रहा था।

थानाप्रभारी पूनिया ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक जगदीश के विरुद्ध धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी नाल पुलिस थाने के कांस्टेबल रामकुमार भादू ने नाल थाने में पदस्थापित रहते हुए अवैध शराब से भरे हुए 17 ट्रकों को पकड़वाकर करोड़ों रुपयों की अवैध शराब बरामद करवाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular