




बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के निकटवर्ती नाल एयरफोर्स स्टेशन पर गुरुवार को वायुसेना की ओर से एयर शो का आयोजन किया गया। इस दौरान हैरतअंगेज करतब देख कर लोग रोमांचित हो गए।
एयर शो के दौरान वायुसेना के सुखोई एसयू-30 और तेजस फाइटर प्लेन ने आसमान में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया। वहीं, सूर्य किरण एरोबेटिक्स टीम के प्लेन आसमान में विभिन्न आकृतियां बनाते नजर आए। आसमान में प्लेन की कलाबाजियां हैरतअंगेज थी। आपको बता दें कि एयरफोर्स स्टेशन में आम लोगों को भी एयर शो देखने के लिए प्रवेश दिया गया। वहीं, नाल गांव व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में लोगों ने घरों की छतों पर खड़े होकर एयर शो का आनंद उठाया।





