राजस्थान abhayindia.com पाकिस्तान की सीमा से सटे राजस्थान के जिलों में पाकिस्तान से आए हिन्दुओं को सीआईडी ने नोटिस थमा दिया है। राजस्थान के जैसलमेर में पाकिस्तान से 6 साल पहले आए 19 सदस्यों के परिवार में से 6 जनों को वापिस पाकिस्तान भेजने के आदेश थमा दिए गए है।
जोधपुर में परिवार के लोगों का कहना है वो मर जाएंगे लेकिन पाकितान वापिस नहीं जाएगें। इस परिवार के नवाबचन्द उर्फ नन्दलाल, गुलचन्द उर्फ गुल्लुजी, किशोर दास, जयरामदास, कंवर राम व काजल को भारत छोडऩे का नोटिस थमा दिया गया है।
बीकानेर में महापौर चुनाव : कांग्रेस की सक्रियता से भाजपा में खलबली, बाड़ेबंदी…
आदेश में लिखा गया है कि आप पाक नागरिकों द्वारा वीजा नियमों का उल्लंघन कर विदेशी नागरिक के लिए प्रतिबन्धित क्षेत्र गांव नाचना, जिला जैसलमेर में बिना अधिकृत स्वीकृति के निवास किए जाने के कारण राज्य सरकार एवं गृह मंत्रालय के प्रासंगिक आदेश की पालना में आपको भारत छोड़ो नोटिस जारी कर निर्देशित किया जाता है कि आप इस नोटिस के पश्चात अविलम्ब भारत छोड दें अन्यथा आपके विरूद्ध निष्कासन की कार्यवाही की जाएगी।
राजस्थान : 3 नगर निगम, 18 नगर परिषद और 28 नगर पालिका में अध्यक्ष पद के लिए आए इतने नामांकन पत्र
परिवार केन्द्रिय मंत्री गजेन्द्र सिंह और जिला कलक्टर के ऑफिस के चक्कर लिकाल रहा लेकिन इनकी समस्या को कोई निस्तारण नहीं होता नजर आ रहा है। परिवार का कहना है कि परिवार की पाकिस्तान में अत्याचार होने के कारण भारत आ गए थे। 19 जनों के परिवार में से 6 कमाने वाले लोगों को वापिस पाकिस्तान भेजने के आदेश से परिवार कहर टूट पड़ है। परिवार की काजल ने कहा कि हम किसी भी हालत में पाकिस्तान नहीं जाएंगे।