जयपुर Abhayindia.com राजस्थान विधानसभा उपचुनाव-2024 में सात में से पांच सीटों पर मिली जीत के बाद भाजपा खेमे में जबर्दस्त उत्साह बना हुआ है। इसी क्रम में आज जयपुर स्थित प्रदेश मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी राधा मोहन दास अग्रवाल ने विरोधियों पर जमकर हमला बोला।
अग्रवाल ने बिना नाम लिए सचिन पायलट पर तीखा हमला बोलते हुए ‘फर्जी’ नेता करार दिया। उन्होंने कहा कि एक ‘फर्जी’ नेता जो ये बताता है कि वह राजस्थान का सबसे लोकप्रिय नेता है। 2023 में हमने 51 हजार वोटों से यह (दौसा) चुनाव हारा था। आज गर्व के साथ कह सकते हैं सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के नेतृत्व में हमने करीब-करीब उन्हें हरा दिया है।
अग्रवाल ने आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल पर भी ने इशारों-इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि दूसरी मठाधीशी यहां खींवसर में चलती थी। एक ‘चूहे’ को हमने पाल कर के शेर बना दिया था और हमें एहसानमंद होना चाहिए खींवसर की जनता का जिन्होंने वापस ‘उसे’ चूहा बना दिया। अग्रवाल ने कहा कि जितने मत कांग्रेस और आरएलपी को मिला है। भाजपा प्रत्याशी को उन दोनों से अधिक वोट मिले हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान उपचुनाव 2024 के नतीजों में भाजपा ने 7 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। कांग्रेस और भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) को एक-एक सीट मिली।
कौन, कहां से जीते...
खींवसर– रेवंत राम डांगा (भाजपा)
रामगढ़- सुखवंत सिंह (भाजपा)
देवली-उनियारा- राजेंद्र गुर्जर (भाजपा)
सलूंबर- शांता अमृतलाल मीणा (भाजपा)
झुंझुनूं- राजेंद्र भांबू (भाजपा)
दौसा- दीनदयाल बैरवा (कांग्रेस)
चौरासी- अनिल कुमार कटारा (बीएपी)