





जयपुर Abhayindia.com राजस्थान के उपमुख्यमंत्री बनवारी लाल बैरवा को जेल से जान से मारने की धमकी के बाद अब अलवर ग्रामीण से भाजपा के पूर्व विधायक जयराम जाटव और उनके बेटे को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार, पूर्व विधायक जाटव की पत्नी और बेटा राजेन्द्र कुमार बुधवार को भर्तृहरि धाम दर्शन के लिए गए थे। वहां से लौटते समय रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति ने उनके बेटे राजेन्द्र कुमार के मोबाइल पर व्हाट्ऐप वॉइस कॉल कर धमकी दी। फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारे पास 15 दिन हैं 15 दिन बाद मैं तुझे और तेरे बाप जयराम जाटव को गोली मार कर खत्म कर दूंगा, तू जो कर सके वो कर लेना। इसके बाद पूर्व विधायक को उनकी पत्नी ने फोन पर जानकारी दी।
घटना के दौरान पूर्व विधायक जाटव केन्द्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव के यहां पगड़ी रस्म कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जमालपुर गए हुए थे। उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक संजीव नैन को फोन पर सूचना दी। बाद में सदर थाना पहुंचकर परिवाद पेश किया। साथ ही मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और पुलिस अधीक्षक को ईमेल पर भी शिकायत भेजी है।





