







बीकानेर/जोधपुर Abhayindia.com भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद बॉर्डर पर अब शांति का माहौल है वहीं, सीमावर्ती गांवों व शहरों में भी अब हालात सामान्य नजर आने लगे है। हालांकि, सीजफायर के बाद पाकिस्तान की तरफ से राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों में ड्रोन से हमले का प्रयास किया था लेकिन भारतीय सेना ने उनके ड्रोन को मार गिराया। इसके बाद ड्रोन के अवशेष सेना ने अपने कब्जे में ले लिए।
बहरहाल, राजस्थान के सीमावर्ती जिलों बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगागनर में हालात सामान्य होने लग गए है। बाजारों में भी लोगों की आमदरफ्त शुरू हो गई है। स्थानीय लोग भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान को दिए गए मुंहतोड़ जवाब से बेहद खुश नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि भारतीय सेना के होते हुए उन्हें कोई चिंता नहीं है। भारत अपनी रक्षा करना और आतंकवाद को कुचलना अच्छी तरह से जानता है।
आपको बता दें कि शनिवार शाम को ही भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान हो गया था इसके बावजूद पाक की तरफ से ड्रोन के जरिये हमले की नापाक कोशिशें की गई। इसे देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में ब्लेक आउट का दौर जारी रहा। बीकानेर सहित अन्य जिलों में पूर्व में जारी आदेशों का यथावत रखा गया। इस दौरान लोगों ने भी प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने घरों की लाइटें बंद रखी। बाजार भी शाम ढलने के साथ ही बंद होने लगे जिससे प्रशासन ने भी राहत की सांस ली। प्रशासन का कहना है कि आगामी आदेश आने तक सीमावर्ती क्षेत्रों में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। प्रशासन ने जनता से गाइडलाइन की पालना की अपील की है।



