







बीकानेर Abhayindia.com रीट परीक्षा नकल के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम के एक्शन ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है। इस मामले के बाद पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने गंगाशहर थानाप्रभारी राणीदान सहित एक एएसआई जगदीश व कांस्टेबल राजाराम को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी यादव ने अभय इंडिया से बातचीत में इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के मुताबिक, एसीबी की टीम सत्यापन करवाने के लिए गंगाशहर पुलिस थाने पहुंची थी, लेकिन वह सत्यापन की कार्यवाही में विफल रही। उसी समय से गंगाशहर थानाप्रभारी राणीदान संपर्क से बाहर है। इस बीच, पुलिस थाने में एसीबी की ओर से मामला दर्ज कराए जाने की जानकारी मिल रही है। बताया जा रहा है रीट नकल मामले में जमानत पर छूटे आरोपी की शिकायत पर जयपुर से एसीबी टीम कार्रवाई करने यहां आई थी।



