







बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा की ओर से मौजूदा विधायक सिद्धीकुमारी का टिकट रिपीट करने के विरोध में भाजपा नेता महावीर रांका के बाद अब एक और भाजपा नेता और टिकट के प्रबल दावेदार रहे डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने भी नाराजगी जता दी है। इसके साथ ही यहां भाजपा की मुश्किलें और बढती नजर आ रही है।
भाजपा नेता डॉ. सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर अपने समर्थकों से कहा कि अगले दो-तीन दिन में निर्णय लेंगे और वही बात मानूंगा जो सभी समर्थक कहेंगे। उन्होंने कहा कि बीकानेर के आम आदमी के लिए जिस तरह पहले खड़े रहे हैं वैसे भी आगे भी रहेंगे। जो भी करेंगे वह सब मिलकर करेंगे। जब जरूरत पड़े साथ रहेंगे, हौसला बढ़ाते रहेंगे।
आपको बता दें कि डॉ. शेखावत छात्र राजनीति से उभरे हुए नेता हैं तथा बीते दो दशक से भाजपा में विभिन्न पदों पर रहते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाई है। बीते तीन चुनाव में तो वे खुद भाजपा प्रत्याशी सिद्धी कुमारी के समर्थन में खडे रहे हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने इस सीट से अपनी दावेदारी बहुत ही मजबूती के साथ पेश की थी।



