Friday, May 3, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में 48 घंटे बाद फिर से आंधी-बारिश की आहट, गर्मी हो...

राजस्‍थान में 48 घंटे बाद फिर से आंधी-बारिश की आहट, गर्मी हो जाएगी फुर्र…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में तेज धूप और गर्मी दो दिन और सताएगी। इसके बाद आंधी और बारिश होने से लोगों को इससे काफी राहत मिल सकेगी। असल में, नया मौसमी तंत्र सक्रिय होने से 21 मई से एक बार फिर बारिश की गतिविधियां शुरू हो जाएगी। यह गतिविधियां माह के अंत तक रुकरुक कर चलेंगी।

मौसम विभाग के अनुसार, 19 और 20 को मौसम सामान्‍य रहेगा। इससे तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस बढ़ सकता है। गर्मी का सबसे ज्‍यादा असर पश्चिमी राजस्‍थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग के जिलों में ज्‍यादा देखने को मिलेगा। इसके बाद 21 से एक बार फिर आंधी और बारिश का दौर शुरू हो जाएगा। इस दरम्‍यान 30 से 40 किलोमीटर की गति से हवा चलेगी। मौसम का मिजाज 25 मई तक देखने को मिल सकता है।

आपको बता दें कि इस बार मौसम तंत्र में आए बदलाव के चलते गर्मी में भी आंधी और बारिश का दौर खूब चला है। मौसम विभाग के अनुसार, बीते ढाई महीने में प्रदेश में सामान्‍य से कहीं ज्‍यादा बारिश दर्ज हो चुकी है। इसके चलते तापमान भी सामान्‍य से नीचे उतर गया और गर्मी का असर भी कम रहा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular