Sunday, May 19, 2024
Hometrending32 आईपीएस के बाद अब 40 आईएएस और एक दर्जन आईपीएस के...

32 आईपीएस के बाद अब 40 आईएएस और एक दर्जन आईपीएस के तबादलों की तैयारी!

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में कानून व्यवस्था को लेकर गहलोत सरकार आरोपों से घिर गई है। इस बीच, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने 32 आईपीएस अधिकारियों को इधर-उधर किया है। इसी क्रम में अब करीब एक दर्जन से ज्यादा आईपीएस और 40 से ज्यादा आईएएस अधिकारियों की तबादला सूची पर भी कवायद चल रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री की मंजूरी के बाद जल्द ही तबादला सूची जारी हो सकती है। सूची में एक दर्जन पुलिस अधीक्षकों के अलावा डेढ़ दर्जन जिलों के कलेक्टरों के नाम भी शामिल हो सकते हैं।

आपको बता दें कि उदयपुर में हाल में हुए घटनाक्रम के बाद सीएम गहलोत ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों से जिलों में अपराधों की रोकथाम की परफॉर्मेंस रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट के आधार पर ही कमजोर परफॉर्मेंस वाले पुलिस अधीक्षकों के नाम तबादला सूची में शामिल किए गए हैं। इसके अलावा कांग्रेस के कुछ मंत्रियों, विधायकों और नेताओं में भी नौकरशाही को लेकर रोष व्‍याप्‍त हो रहा है। ऐसे में संभावित तबादला सूची में इसका भी असर देखने को मिल सकता है। इस बीच, खबर यह है कि तबादला सूची जारी होने के बाद कानून और व्‍यवस्‍था को लेकर सीएम गहलोत कलक्‍टर और एसपी की बैठक ले सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular