Monday, November 25, 2024
Hometrendingबीकानेर में अवैध होर्डिंग्‍स की भरमार पर प्रशासन हुआ सख्‍त, कलक्‍टर ने...

बीकानेर में अवैध होर्डिंग्‍स की भरमार पर प्रशासन हुआ सख्‍त, कलक्‍टर ने दिए कार्रवाई के निर्देश

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने कहा कि शहर के सार्वजनिक स्थानों, दीवारों आदि को पोस्टर, बैनर लगाकर विरूपित करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करें और नोटिस देते हुए हटाने की लागत राशि भी सम्बंधित से वसूल की जाए। सड़क सुरक्षा समिति की बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में कलक्‍टर ने ये निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अवैध रूप से लगे होर्डिंग हटाने के लिए न्यास को निर्देश दिए।

आपको बता दें कि बीकानेर में यूआईटी और नगर निगम क्षेत्र में बडी संख्‍या में अवैध होर्डिग्‍स लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि निगम के कुछ सरकारी कारिंदों की मिलीभगत से ये काम चल रहा है। जयपुर रोड सहित शहर के विभिन्‍न मुख्‍य मार्गों पर अवैध होर्डिंग्‍स की भरमार है। संबंधित फर्मों से अनुबंध खत्‍म होने के बावजूद होर्डिंग्‍स लगाकर निगम का चूना लगाया जा रहा है। कुछ फर्म निर्धारित साइट से ज्‍यादा साइट पर होर्डिंग्‍स लगा रही है, लेकिन प्रशासन इस ओर ध्‍यान नहीं दे रहा। बहरहाल, कलक्‍टर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए है।

बैठक में जिला कलक्टर ने राजमार्गों पर सड़क सुरक्षा के सम्बंध में कैट आइज लगाने, अवैध कट बंद करने, हेलमेट व सीट बेल्ट जांच, बसों की ओवरस्पीडिंग रोकने के लिए स्पीड गर्वनर की नियमित जांच, नेत्र जांच शिविर लगाने सहित विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। राजमार्गों पर स्थित ढाबों के किनारे अगले 15 दिनों में साइनेज बोर्ड लगाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि इसके सत्यापन के लिए संयुक्त दल द्वारा निरीक्षण किया जाए।

बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर करें सीज : जिला कलक्टर ने कहा कि बिना लाइसेंस स्कूली बच्चे वाहन ना चलाएं, इसके लिए स्कूलों के बाहर सख्ती से जांच की जाए और गाड़ियां सीज करें। परिवहन और ट्रैफिक पुलिस को इस सम्बंध में टीम बनाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। टैक्सी, ऑटो रिक्शा की पार्किंग व्यवस्था व स्टेण्ड के लिए जिला कलक्टर भगवती प्रसाद ने निगम, यूआईटी और ट्रैफिक पुलिस को कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि जिस एंजेसी की सड़क है उसे साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाने की जिम्मेदारी सम्बंधित की है। यदि सड़क किनारे अतिक्रमण, ठेले इत्यादि मिलते हैं तो सम्बंधित प्रभारी अधिकारी के विरूद्व कार्यवाही की जाएगी।

जिला कलक्टर ने कहा कि टोल एंजेसियां भी निर्देशों की गंभीरता से अनुपालना करवाएं और फोटो के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने टोल नाकों पर बिना हेलमेट गुजरने वाले दुपहिया चालकों का चालान बनाने अथवा जागरूकता फिल्म आवश्यक रूप से दिखाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने गंगानगर सर्किल पर बसों का लम्बा ठहराव रोकने, ठेले हटाने और साफ-सफाई के लिए ट्रेफिक इंचार्ज व नगर विकस न्यास को समन्वय कर तुरंत प्रभाव से कार्यवाही करने को कहा। जिला कलक्टर ने कहा कि जिले के विभिन्न राजमार्गों पर हो रही दुर्घटनाओं को रोकने के लिए माहवार अध्ययन करें और यदि नए दुर्घटना संभावित बिन्दु सामने आते हैं तो उनकी पहचान करें। उन्होंने दुर्घटनाओं के सम्बंध में डाटा एंट्री के लिए चिकित्सा, सार्वजनिक निर्माण विभाग को निर्देश दिए।

पीडब्ल्यूडी, यूआईटी के विभिन्न कार्यों की समीक्षा : जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग, नगर विकास न्यास, आरएसएलडीसी द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों की भी समीक्षा की और गुणवत्ता बनाए रखते हुए कार्य को समयबद्ध रूप से पूरा करने के निर्देश दिए। भगवती प्रसाद ने कहा कि न्यास ट्रैफिक पार्क निर्माण के लिए भूमि आवंटन कार्य शीघ्र करें। नए कार्यों की डीपीआर जल्द बना कर भिजवाएं। बैठक में अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी मुकेश गुप्ता, डीटीओ भारती नैथानी, ट्रैफिक प्रभारी रमेश सर्वटे सहित एनएच और एनएचएआई के सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular