







बीकानेर abhayindia.com कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रेल प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। ट्रेनों में यात्रा करने वाले लोगों के लिए जहां मास्क, सेनेटाइजर अनिवार्य है।
वहीं स्टेशनों पर भी थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही है। उत्तर पश्चिमी रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार रेलवे की अस्पतालों में भी माकूल व्यवस्थाएं की जा रही है। केन्द्रीय अस्पताल जयपुर के अलावा जॉन के जोधपुर, बीकानेर और अजमेर मंडल की रेलवे अस्पतालों में 250 बैड की व्यवस्थाएं की गई है।
उन्हें आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जाएगा। राज्य सरकार के साथ समन्वय चल रहा है, इसमें ऑक्सीजन व अन्य संसाधनों के लिए भी सरकार से सम्पर्क में है। साथ ही मास्क व सेनेटाइजर की आपूर्ति की जा रही है। वहीं सरकार की गाइड लाइन के अनुसार रेलवे के कार्मिकों और सेवानिवृत्त कार्मिकों का टीकाकरण कराया है। आने वाले दिनों में तीसरे चरण में टीकाकरण किया जाएगा, जिसमें 18 साल से ऊपर के लोगों को टीका लगवाया जाएगा।
ऑक्सीजन का प्लांट लगाने का प्रयास
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार रेलवे प्रबंधन पूरी तरह से प्रयासरत है कि रेलवे के अस्पतालों में ऑक्सीजन के प्लांट लगाए जा ताकि सिलेण्डर भरवाने के लिए आत्म निर्भर बन सके।



