जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में भाजपा को सरकार बनाने के लिए स्पष्ट बहुमत मिले तीन दिन हो गए है। ऐसे में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इसे लेकर कयासों का दौर लगातार तेज हो रहा है। इस बीच, आपको बता दें कि मुख्यमंत्री के चयन को लेकर दिल्ली में मंथन चल रहा है। वहीं, पार्टी के विधायकों का जयपुर में पार्टी के प्रदेश नेताओं से मुलाकात का दौर भी चल रहा है। कई विधायक पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने के लिए जयपुर पहुंच रहे हैं। वहीं, कई विधायक पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से भी मिले। जानकारों का मानें तो इससे यह जाहिर हो रहा है कि पार्टी में प्रेशर पॉलीटिक्स शुरू हो गई है। हालांकि, पार्टी आलाकमान इन गतिविधियों पर पूरी नजर बनाए हुए है।
आपको बता दें कि बीते दो दिनों में करीब तीन दर्जन नवनिर्वाचित भाजपा विधायक पूर्व सीएम राजे से उनके निवास पर मिल चुके हैं। इधर, पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा आलाकमान संभवत: इसी सप्ताह मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर देगा। इससे पहले नाम तय होने के साथ ही विधायक दल की बैठक की घोषणा कर दी जाएगी।
सीएम के चेहरे को लेकर चल रहे सियासी घटनाक्रम को लेकर नवनिर्वाचित विधायक किरोड़ीलाल मीना ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर बार अपने फैसलों से चौंकाते हैं। इस बार भी वे राजस्थान में चौंकाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनता के सामने ऐसा फैसला लाते हैं, जो कोई सोच भी नहीं सकता है। अभी जो कयास चल रहे हैं, जिसमें कोई दम नहीं है। खुद के मुख्यमंत्री पद के दावेदारी पर उन्होंने कहा कि अब मैं तो सेवानिवृत्ति की कगार पर हूं।