Friday, February 21, 2025
Hometrendingराजस्‍थान में अस्थिरता फैलाने वालों पर होगी कर्रवाई! वेणुगोपाल देंगे कड़े निर्देश

राजस्‍थान में अस्थिरता फैलाने वालों पर होगी कर्रवाई! वेणुगोपाल देंगे कड़े निर्देश

Ad Ad Ad Ad

नई दिल्‍ली/जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच कांग्रेस के महाधिवेशन की तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने 4 दिसंबर को संचालन समिति की बैठक बुलाई है। इसमें कांग्रेस के महाधिवेशन की तारीख तय करने के साथसाथ संगठन में जिम्मेदारी, एआईसीसी, डेलीगेट चुनाव, संसद का शीतकालीन सत्र समेत कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

माना जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद ही कांग्रेस का महाधिवेशन होगा। संचालन समिति की बैठक में राजस्‍थान में अस्थिरता फैलाने वाले नेताओं पर कार्रवाई करने की भी संभावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी, मलिकार्जुन खड़गे सहित सभी वरिष्ठ नेताओं के पास राजस्थान में फैलाई जा रही स्थिरता की जानकारी है। लेकिन, भारत जोड़ो यात्रा और संगठन के पुनर्गठन के चलते अभी फैसला नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में चर्चा है कि पार्टी का महाधिवेशन अगले साल फरवरी में होगा। जिसमें नई कार्यसमिति का गठन होते ही एआईसीसी का पुनर्गठन किया जाएगा।

इधर, कांग्रेस के संगठन महामंत्री के. सी. वेणुगोपाल 29 नवम्‍बर को जयपुर जा सकते हैं। वेणुगोपाल प्रदेश के नेताओं को हाईकमान की एडवाइजरी को लेकर कड़े निर्देश दे सकते हैं। कांग्रेस हाईकमान ने सीधी हिदायत दे दी है कि भारत जोड़ों यात्रा के दौरान किसी भी प्रकार की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी नेताओं को प्रदेश कांग्रेस के निर्देशों को मानना होगा। वेणुगोपाल सरकार के खिलाफ बयानबाजी कर रहे नेताओं को भी हिदायत दे सकते हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular