Friday, April 18, 2025
Hometrendingघरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध दुरूपयोग पर कार्रवाई, वाहनों में गैस भरते...

घरेलू गैस सिलेंडरों के अवैध दुरूपयोग पर कार्रवाई, वाहनों में गैस भरते कई जनों को पकड़ा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि के निर्देशानुसार रसद विभाग द्वारा जिले में घरेलू गैस सिलेंडर्स के अवैध दुरूपयोग के खिलाफ नियमित ठोस और प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।

इसी श्रृंखला में जिला रसद अधिकारी वीरेन्द्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में बुधवार को प्रवर्तन अधिकारी पवन सुथार तथा प्रवर्तन निरीक्षक जय सिंह ने तीन स्थानों पर घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग करते पाए जाने पर आरोपियों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की।

नया शहर थाना रोड पर हरिजन मोहल्ला चौराहा पर रामदेव ट्रेडर दुकान पर विष्णु बिश्नोई पुत्र नरसी बिश्नोई को वाहनों में गैस भरते रंगे हाथों पकड़ा और उससे 5 सिलेंडर, एक-एक रिफिलिंग मोटर और कांटा जब्त किए गए।

करमीसर ग्राम मुख्य चौराहे पर छोटूराम पुत्र मोडाराम को घर के अंदर बनी दुकान में घरेलू गैस सिलेंडरों का दुरूपयोग करते पकड़ा गया और उससे 1 सिलेंडर, एक-एक रिफिलिंग मोटर और कांटा जब्त किए गए। एक अन्य कार्रवाई में नागणेची जी मंदिर के पीछे अजय सिंह पुत्र सतवीर सिंह निवासी ददरेगा, तह. तारानगर हाल निवासी वल्लभ गार्डन, बीकानेर से 02 सिलेंडर, एक-एक रिफिलिंग मोटर और कांटा जब्त किए गए।

समस्त प्रकरणों में जब्त सामग्री को निकटतम गैस ऐजेंसी को सुपुर्द कर सुरक्षित रखा गया है। समस्त प्रकरण घरेलू गैस सिलेंडरों का दूरूपयोग एलपीजी (आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2000 की धारा 3, 4, 5 एवं 7 का स्पष्ट उल्लंघन है। इसके मद्देनजर इन प्रकरणों में सक्षम न्यायालय में मुकद्दमा दर्ज करवाया जाकर विधिक कार्यवाही की जाएगी। जिला रसद अधिकारी ने बताया कि घरेलू गैस सिलेंडर्स के दुरूपयोग के विरूद्ध इस प्रकार की कार्यवाहियां भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगी।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular