बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में अवैध खनन की गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है। इस बीच, ग्राम पंचायत सियासर चौगान के सरपंच खलील खां पडिहार के खिलाफ खाजूवाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। यह मुकदमा सियासर चौगान कृषि पर्यवेक्षक सुरेन्द्र कुमार ने दर्ज करवाया है
रिपोर्ट में बताया कि सरपंच खलील खां पडिहार ने बिना परमिट व पट्टा के जिप्सम का अवैध खनन व परिवहन किया तथा राजकार्य में बांधा पहुंचाई। कृषि पर्यवेक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने सरपंच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।