Saturday, May 4, 2024
Hometrendingपुष्‍करणा सावा-2024 : नौरंग लगातार 12 घंटे 2100 लोगों को बांधेंगे साफे...

पुष्‍करणा सावा-2024 : नौरंग लगातार 12 घंटे 2100 लोगों को बांधेंगे साफे और पगड़ी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में 18 फरवरी को पुष्‍करणा सावा-2024 को देखते हुए पूरे शहर भर में उत्‍साह व उमंग का माहौल बना हुआ है। इस बीच, समाजसेवी संस्‍थाएं व लोग भी सेवा कार्य में सक्रिय है। इसी क्रम में पुष्टिकर सेवा समिति के बैनर चले नौरंग व्यास (यश टर्बन) द्वारा पुष्करणा स्टेडियम के पास कैंप लगाकर निशुल्क साफा बांधने की सेवा दी जाएगी। समय सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रखा गया है।

पंडित शिवकिशन रंगा परिवार के यश व्यास द्वारा लगातार 12 घंटे तक साफा बांधने का और 2000 से ऊपर साफे-पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular