बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में संग्रामपुर पोस्ट के पास BSF द्वारा अन्तरराष्ट्रीय सीमा के पास बरामद की गई 2 किलो हेरोईन के मामले में बीकानेर पुलिस ने बडी सफलता प्राप्त करते हुए तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि इस मामले में BSF के मनोज कुमार मील कम्पनी कंमाडर 114 बीएन द्वारा पुलिस थाना खाजूवाला में गत 28 दिसम्बर को मुकदमा दर्ज करवाया गया था।
इस घटना की गंभीरता को देखते हुए बीकानेर के पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश व पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुनिल कुमार आरपीएस तथा वृताधिकारी खाजूवाला के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी अरविन्द सिंह खाजूवाला के नेतृत्व में टीम गठित की गई।
ऐसे हुआ घटना का खुलासा…
हेरोईन बरामदगी का घटनाक्रम चूंकि अन्तरराष्ट्रीय तस्करी से संबंधित था इसलिए प्रकरण का अनुसंधान सर्तकता तथा गंभीरता से शुरू किया गया। आस–पास के क्षेत्र में रहने वाले स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई। प्रकरण में साईबर सैल बीकानेर का सहयोग लिया गया । इस संबंध में पंजाब के तस्कारों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गई। अनुसंधान के दौरान मुखबीर द्वारा एक संदिग्ध आरोपी के बारे में जानकारी मिली जिस पर निगरानी रखी गई तथा अन्य साक्ष्य जुटाए गये। आरोपी की पहचान कर टीम को रवाना श्रीगंगानगर की तरफ किया गया। वहां जिला डीएसटी टीम प्रभारी कश्यप सिंह के सहयोग से आरोपी सुखविन्द्र सिह उर्फ सुखा को दस्तयाब किया गया व प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
आपको बता दें कि आरोपी सुखविन्द्र सिह उर्फ सुखा श्रीगंगानगर के पक्की ग्राम में रहता है जो पंजाब से लगता है जो आपराधिक प्रकरणों में लिप्त है तथा पूर्व में इसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज है।
कार्रवाई करने वाली पुलिस टीम
अरविन्दसिंह पुलिस निरीक्षक
मुकेश कुमार उनि प्रोबेशनर
भोलाराम हैड कानि
भागीरथ कानि
संदीप कुमार कानि
सुरेन्द्र कुमार कानि
सुरेश कुमार कानि
मनोज कुमार कानि
पुलिस थाना खाजूवाला