Saturday, April 19, 2025
Hometrendingज्योतिष की नजर में बीकानेर की 533वीं वर्षगांठ...

ज्योतिष की नजर में बीकानेर की 533वीं वर्षगांठ…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com ज्योतिष की नजर में वैशाख सुदी द्वितीया, शनिवार 25 अप्रैल 2020 को कृतिका नक्षत्र सौभग्य योग और सूर्योदय कालीन मेष लग्न में बीकानेर नगर स्थापना का 533 वां वर्ष प्रवेश होगा। लग्न में सूर्य, बुध, दूसरे चंद्र, शुक्र, तीसरे राहु, भाग्य में केतु, दशम मंगल, गुरु, शनि का योग है। इस समय बुध अस्त है।

प्रभाव :-

-बीकानेर नगर की आन-बान और शान में वृद्धि होगी। व्यापार में गति आएगी। लोगों मे आपसी भाई-चारा दिनोंदिन और मजबूत होगा। धार्मिक आयोजन अधिक मात्रा में होंगे।

आज चांद दिखाई देने पर पहला रोजा कल, घर में नमाज पढ़ने व इबादत करने की अपील

-इस वर्ष के दौरान बीकानेर की लंबित परियोजनाओं के चालू होने का योग प्रबल है, जिससे आमजन को लाभ होगा।

-साहित्य और संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए शुभाशुभ दोनों परिणाम देखने को मिलेंगे।

Bikaner Lockdown : पुलिस के आला अधिकारियों ने लिया शहर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का जायजा

-कोरोना वायरस या अन्य किसी भी संक्रमण की व्याधि से आमजन को पीड़ा का योग प्रबल बना रहेगा परन्तु जन क्षति बहुत ही कम मात्रा में होगी।

Bikaner Lockdown : कड़ी नाकाबंदी में “चोर रास्तों” से हो रही मादक पदार्थो की तस्करी…

-प्रशासन और चिकित्सा क्षेत्र में काम करने वालों को बहुत बड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। 20 नवंबर के बाद ही राहत की सांस मिलेगी।

-पण्डित गिरवर प्रसाद बिस्सा, 09413481194

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular