श्रीगंगानगर abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) बीकानेर की एक टीम ने बुधवार को श्रीगंगानगर जिले के घड़साना एसडीएम कार्यालय परिसर में कार्रवाई करते हुए भू-अभिलेख निरीक्षक को 15 हजार रूपए की घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एएसपी रजनीश पूनियां के निर्देशन में इंस्पेक्टर मनोज मूंड के नेतृत्व में एसआई मदनलाल विश्नोई की टीम ने की।
एएसपी रजनीश पूनियां के अनुसार गिरफ्तार आरोपी राजेंद्र सिंह शेखावत निवासी उदयपुरवाटी, झुंझुनूं है। वह श्रीगंगानगर जिले के घड़साना एसडीएम कार्यालय में भू-अभिलेख निरीक्षक है। उसके खिलाफ नई मंडी, घड़साना निवासी तरसेम सिंह ने एसीबी में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में बताया कि उसकी नई मंडी, घड़साना शॉपिंग कॉम्पलेक्स में स्थित दुकान के विक्रय के लिए एनओसी जारी करने की एवज में आरोपी राजेंद्र सिंह ने 15 हजार रुपए की घूस मांग रहा है। इसके बाद एसीबी ने शिकायत का सत्यापन करवाया।
सत्यापन के बाद बुधवार को ट्रेप रचा। इसमें कार्यालय में परिवादी तरसेम सिंह से घूस की रकम लेने के बाद इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने राजेंद्र सिंह शेखावत को दबोच लिया। उसकी पेंट की जेब से घूस की राशि बरामद कर ली।