Bikaner. Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) बीकानेर ने सब रजिस्ट्रार डीआईजी कार्यालय के वरिष्ठ सहायक को एक हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
एसीबी के अनुसार, आरोपी आशीष तंबोली ने लूनकरणसर तहसील निवासी परिवादी से नकल देने के एवज में रिश्वत की मांग की थी। इसकी शिकायत का सत्यापन कराया गया। इसके बाद ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाकर आरोपी आशीष तंबोली को एक हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी के अनुसार, परिवादी से नकल के एवज में आरोपी ने पहले 1500 रुपए रिश्वत की मांग की थी। बाद में सौदा एक हजार रुपए में तय किया गया।