Sunday, May 19, 2024
Hometrendingराजस्‍थान में चुनावी हलचल हुई तेज, विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव का...

राजस्‍थान में चुनावी हलचल हुई तेज, विधानसभा चुनाव से पहले उपचुनाव का ऐलान

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में अब चुनावी हलचल तेज होने लगी है। हालांकि विधानसभा चुनाव अभी दूर है लेकिन नगरीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त पदों पर होने वाले उपचुनाव का कार्यक्रम जारी होने से सियासी माहौल गर्मा रहा है।

आपको बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। विभिन्न कारणों से नगरीय निकायों में सभापति और सदस्य पद जबकि पंचायती राज संस्थाओं में पंच, सरपंच और उपसरपंच के कई पद बीते 31 मई तक खाली हुए हैं। इसी के मद्देनज़र चुनाव आयोग अब इन रिक्त हुए पदों को भरने के लिए उपचुनाव करवा रहा है। उपचुनाव कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आचार संहिता लागू हो गई है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नारायण सिंह के अनुसार, प्रदेश के 10 जिलों में नगरीय निकायों के कुल 11 सदस्यों और एक सभापति के रिक्त पद के लिए उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। इसके लिए 4 अगस्त को लोक सूचना जारी होगी।

नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 8 अगस्त तक सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक (रविवार के अतिरिक्त) रहेगी। इसके बाद 10 अगस्त को सुबह 10.30 बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी जबकि 12 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक अभ्यर्थी अपने नामांकन वापस ले सकेंगे। 14 अगस्त को चुनाव चिह्नों का आवंटन होगा, तो वहीं 20 अगस्त को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 21 अगस्त को सुबह 9 बजे से मतगणना करके नतीजे घोषित होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular