










बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र में जानलेवा हमले के मामले में फरार हार्डकोर एवं ईनामी अपराधी जिशान अली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले के अनुसार सींथल निवासी नारायण अपने खेत जा रहा था। रास्ते में अपराधियों ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक योगेश यादव के निर्देश पर एएसपी अमित कुमार के निकट सुपरविजन में टीम गठित की गई। टीम ने फरार अपराधी जिशान अली को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले इस मामले में रघुवीर सिंह उर्फ रघुवीर दान, हिस्ट्रीशीटर गणेशदान, विक्रम सिंह, डूंगरदान व एक बाल अपचारी को निरुद्ध कर चुकी है। पुलिस टीम में डीएसटी प्रभारी महेन्द्र दत्त, नापासर थानाप्रभारी जगदीश पाण्डर, डीएसटी कांस्टेबल दीपक यादव, सवाई सिंह, देवेन्द्र, वासु देव, दिलीप सिंह, संदीप कुमार शामिल रहे।





