बीकानेर abhayindia.com बॉर्डर एरिया खाजूवाला में रविवार को एक युवक की हत्या हो गई। हत्या की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार चक 2 केडब्लूएम निवासी राजपाल की हत्या कर शव को एक कुंई में फैंक दिया गया।
कुंई में शव मिलने की जानकारी होने पर सीओ देवानंद एवं थानाप्रभारी विक्रम चौहान मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को वहां निकलवाकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। अभी घटना की पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है।
राम मंदिर के संदर्भ में संघ प्रमुख भागवत का बयान- राम का काम होकर रहेगा…