बीकानेर abhayindia.com पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी रामेश्वर डूडी को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिलेगी। इस आशय के आदेश राजस्थान पुलिस सुरक्षा के उप महानिरीक्षक राजेश मीना ने पुलिस आयुक्त व पुलिस अधीक्षक बीकानेर को दे दिए है। इस आदेश की एक प्रतिलिपि संभागीय आयुक्त ने आज सर्व समाज के लोगों को भी दी है। इस आदेश पत्र में बताया गया है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के जीवन में व्याप्त खतरों को देखते व नवीनतम आंकलन रिपोर्ट के आधार पर इस कार्यालय द्वारा अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, इन्टेलीजेंस राजस्थान जयपुर के अनुमोदन उपरांत डूडी को वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की जाती है। इस श्रेणी के अनुसार सुरक्षा तुरंत प्रभाव से उपलब्ध कराते हुए इस कार्यालय को अवगत करवाया जाए।
यूथ कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग के अनुसार इस आदेश की प्रतिलिपि मिलने के बाद शुक्रवार को सर्व समाज के द्वारा आयोजित चेतावनी सभा में निर्णय किया गया कि 23 सितंबर को होने वाले महापड़ाव को स्थगित किया जाता है और आगामी 10 अक्टूबर इस संबंध बैठक रखी जाएगी। जिसमें एसओजी जांच की प्रगति रिपोर्ट संबंधी चर्चा की जाएगी।
इससे पहले डूडी की हत्या की साजिश को लेकर उच्च स्तरीय जांच कराये जाने तथा जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने की मांग को लेकर शुक्रवार को सर्वसमाज एवं सर्वदलीय संघर्ष समिति के आव्हान पर यहां जिला मुख्यालय पर रखी गई चेतावनी सभा में समिति के प्रतिनिधियों ने आक्रोशित अंदाज में कहा कि समय रहते रामेश्वर डूडी को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई तो प्रदेशव्यापी स्तर पर आंदोलन किया जायेगा। इससे पहले डूडी समर्थकों ने हाइवे पर जाम भी लगाया।